हाथरस। तहसील सदर की नवागत एसडीएम अंजली गंगवार द्वारा आज रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के साथ बार सभागार में बैठक कर बार की विभिन्न समस्याओं व मुद्दों को लेकर चर्चा की गई और चर्चा के साथ ही उन पर निर्णय भी लिया गया। एसडीएम सदर अंजली गंगवार ने बताया कि अधिवक्ताओं के साथ आयोजित बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें कोर्ट को नियमित रूप से समयानुसार चलाया जाए, हड़तालों व अन्य कारणों से कोर्ट की कार्यवाही स्थगित न की जाए, वादों का निर्धारित समय सीमा के अंदर यथाशीघ्र निस्तारण हो, वाद निर्धारण के लिए आवश्यक रिपोर्टें अविलंब लगाई जायें, उसमे किसी भी स्तर पर विलंब या लापरवाही क्षम्य नहीं होगी| तहसील में वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किंग स्टैंड की व्यवस्था करवाई जाएगी तथा तहसील परिसर की नियमित रूप से साफ सफाई हेतु आवश्यक को निर्देशित किया गया। बैठक में रेवेन्यू बार एसोसिएशन के तमाम अधिवक्ता मौजूद थे।