Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आसरा आवास योजना हेतु जांच 22 मार्च को

आसरा आवास योजना हेतु जांच 22 मार्च को

कानपुर देहात। नगर पंचायत अकबरपुर कानपुर देहात के वार्ड नम्बर 13 अशोक नगर, अकबरपुर, वार्ड नम्बर 14 नेहरू नगर अकबरपुर, वार्ड नम्बर 15 अयोध्या नगर, अकबरपुर, वार्ड नम्बर 18 कालीगंज, अकबरपुर, कानपुर देहात के समस्त नागरिकों को मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि आसरा आवास योजनान्तर्गत जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्राप्त सूची के अनुसार सत्यापन कार्य होना है ताकि लाटरी पद्धति द्वारा पात्र का चयन कर उसे आवास दिया जा सकें। उन्होंने उपरोक्त वार्ड के आवेदक जिन्होंने आसरा आवास योजना हेतु आवेदन करने वाले समस्त आवेदन अभिलेखों सहित दिनांक 22 मार्च 2021 को स्थान मिर्जाताल समय 11 बजे पर उपस्थित हो ताकि उनके द्वारा समस्त अभिलेखों की जांच की जा सके व पात्र व्यक्तियों को आवास आवंटन प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके। उन्होंने उपरोक्त के अतिरिक्त यदि किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो उचित अभिलेखीय साक्ष्य सहित अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। उक्त तिथि, समय व स्थान के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से दर्ज करायी गयी शिकायत मान्य नही होगी। पात्रता की शर्ते आवेदक नगर पंचायत अकबरपुर से सम्बन्धित वार्ड का निवासी हो, अल्पसंख्यक बाहुल्य व मलिन बस्तियों में रहने वाले अल्प आय मेहनतकश परिवार जिनके पास आवासीय सुविधा का अभाव हो तथा जिनकी आय 6000 मात्र प्रतिमाह से अधिक न हो, सम्बन्धित नगरीय निकाय में पंजीकृत रिक्शा चालक, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व जन जाति ऐसे आवासहीन व्यक्तियों जो बीपीएल कार्डधारक हो, अवमुक्त स्वच्छकार।