हाथरस। बाल्मीकि समाज के संगठन महर्षि बाल्मीकि सेना द्वारा पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा को ज्ञापन सौंपकर शहर के प्रमुख तालाब चौराहा पर महर्षि बाल्मीकि भगवान की प्रतिमा स्थापित कराए जाने की मांग की है। साथ ही तालाब चैराहे का नाम महर्षि बाल्मीकि चौराहा रखे जाने की भी मांग की गई है।महर्षि बाल्मीकि सेना द्वारा पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा को सौंपे ज्ञापन में मांग करते हुए कहा गया है कि महर्षि बाल्मीकि सेना द्वारा बाल्मीकि समाज की समस्याओं को लेकर जो उन्हें ज्ञापन सौंपा गया उस पर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा बिना संकोच के हर समस्या का समाधान किया है और बाल्मीकि समाज उनकी हृदय की गहराइयों से सराहना भी करता है। वहीं बाल्मीकि समाज के लोग चाहते हैं कि हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ रामायण रचयिता एवं सीता माता के रक्षक, लव कुश के शिक्षक भगवान बाल्मीकि जी की प्रतिमा शहर के तालाब चौराहा पर लगाई जाए तथा तालाब चौराहे का नाम महर्षि बाल्मीकि चौराहा रखा जाए। ज्ञापन देने वालों में महर्षि बाल्मीकि सेना के जिला अध्यक्ष बबलू हंसमुख, श्रीकुमार राज, रोहित, सुनील, देवेश, मनोज कप्तान, बबलू, भोला कुमार, विक्रम कुमार, दीपक कुमार, उमेश कुमार, सुरजीत व सुंदरलाल आदि शामिल थे।