हाथरस। स्वास्थ्य विभाग के अलीगढ़ मंडल के ज्वाइंट डायरेक्टर द्वारा आज बागला सिविल संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी कर मरीजों से वार्ता की गई।स्वास्थ्य विभाग के अलीगढ़ मंडल के जेडी डाॅ0 एमएल अग्रवाल एवं सीएमएस डाॅ0 आईबी सिंह के साथ बागला हस्पिटल का निरीक्षण किया गया और स्वदेशी वैक्सीन के बारे में भी जानकारी ली। भारत सरकार द्वारा जन औषधि केंद्र पर दवाइयां पूरी मिलती हैं कि नहीं, इसकी जानकारी ली और उसके बारे में बताया कि दूरदराज से आए लोगों को जन औषधि केंद्र पर पूरी दवाइयां नहीं मिल पाती हैं। इस कारण काफी मरीज सस्ती दवाइयों से वंचित रह जाते हैं। जेडी डॅा0 एमएल अग्रवाल द्वारा सीएमएस को निर्देशित किया कि कोई भी मरीज बिना उपचार एवं बिना दवाइयों के वापस न जाए। मरीजों को बाहर की दवाई न लिखें। कोई भी अनियमितताएं मरीजों के साथ न बरती जाए। उन्होंने एक.एक कमरे में जाकर निरीक्षण किया और मरीजों से भी जानकारी ली। इस दौरान भाजपा नेता अजय रावत, बद्रीलाल, विवेक बाल्मीकि आदि मौजूद थे।