हाथरस। पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सतर्कता बरतते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में थाना मुरसान पुलिस द्वारा भारी मात्रा में चुनावों में खपाई जाने के लिए दूसरे राज्य से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी गई है। और एक कार भी बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक पुलिस कप्तान के आदेश पर थाना मुरसान पुलिस द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे, अभियान के तहत आज कड़ी कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान राजस्थान से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब को भारी मात्रा में जब्त किया गया है। पुलिस द्वारा 15 पेटी अवैध शराब बाइट लैस बोडका गैर प्रान्त राजस्थान मार्का व तस्करी मे प्रयुक्त एक स्विफ्ट डिजायर गाडी संख्या यूपी 83 क्यू/5302 के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों ने पुलिस को अपने नाम मुकेश पुत्र तेज सिंह निवासी पथैना थाना भुसावर जिला भरतपुर व धर्मवीर पुत्र रामदयाल निवासी फौजीपुरा थाना भुसावर जिला भरतपुरए राजस्थान बताए हैं।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामनरेश, एसआई धीरेन्द्र कुमार,सिपाही मुनेंद्र भाटी, विकास कुमार शामिल थे।