Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेंट मार्क चर्च में विशेष प्रार्थना सभा संपन्न 

सेंट मार्क चर्च में विशेष प्रार्थना सभा संपन्न 

हाथरस। अलीगढ़ रोड स्थित सेंट मार्क चर्च में विशेष प्रार्थना सभा संपन्न हुई। यह प्रार्थना सभा बड़े ही गमगीन माहौल में रही। जो दोपहर 12 बजे से शुरू हुई और 3 बजे तक चली। जिसमें बेदारी के गीत की किताब से गाने गाए गएएबाइबिल में वर्णित बातों को पढ़ा गया|आज हववक तिपकंल के दिन सात वचनों का बड़ा ही महत्व है! बाइबल के आधार पर उन वचनों पर प्रकाश डाला गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने वचनों को बड़े ही ध्यान से पढ़ा व मसीह समुदाय के लोगों ने बड़े ध्यान से सुना| इन 7 बच्चों में पहला वचन लम रहा प्रभु यीशु मसीह ने यह कहा कि है पिता इन्हें क्षमा कर यह नहीं जानते कि यह क्या कर रहे हैं। दूसरे में यह कहा मैं तुमसे सच सच कहता हूं कि तू आज ही मेरे साथ स्वर्ग लोक में होगा। तीसरा इस प्रकार रह हे नारी तेरा यह पुत्र है तब उस चेले से कहा यह तेरी माता है। चौथा हे मेरे परमेश्वर हे मेरे परमेश्वर तूने मुझे क्यों छोड़ दियाए पांचवा वचन में कहाँ गया मैं प्यासा हूं छटवा वचन इस प्रकार से रहा पूरा हुआ और अंतिम और सातों वचन इस प्रकार से रहा हे पिता में अपनी आत्मा तेरे हाथों में सोचता हूं। सातों वचनों पर वक्ताओं ने बारी.बारी अपनी बातें रखी और कहां गया कि प्रभु यीशु मसीह हमारे लिए ही घायल किए गए और मारे गए और उन्होंने ही इस मानव जगत की शांति के लिए अपने प्राण त्याग दिए! परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह नाश ना हो परंतु अनंत जीवन पावे! क्योंकि क्रूस की कथा नाश होने वालों के निकट मूर्खता है परंतु हम उद्धार पाने वालों के लिए निकट परमेश्वर की सामर्थ है। जो हमें प्रकृति ने दिया है उस पर निर्भर हो लेकिन मनुष्य सांसारिक विलसताओं वाली वस्तु पर अधिक ध्यान देता है जोकि नाश करती हैं! यह पूरी कार्रवाई चर्च के फादर दिनेश कुमार सहाय के संचालन में हुई। इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे! चर्च के पास्टर दिनेश कुमार साहय द्वारा बताया गया है कि कल 3 अप्रैल को चर्च कि सजावट होंगी ओर ईस्टर पर्व पर सुबह 5 बजे प्रभु येशु मसीह के जी उठने सनराइज सर्विस होंगी ओर 8 बजे ईस्टर पर्व कि आराधना होंगी ओर उसी दिन भंडारे का भी आयोजन होगा।