फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर नवरात्रि पर्व को लेकर निगम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने 13 अप्रैल से प्रारम्भ हो रही नवरात्रि पर्व पर शहर के प्रमुख राज राजेश्वरी कैला देवी मंदिर प्रांगण एवं उसके आस-पास उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था, चूना छिड़काव एवं रंगोली आदि सजावट कराएं जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। साथ ही कोविड-19 का ध्यान रखते हुए मंदिर परिसर के आसपास एवं शहर में सेनीटाइजेशन का छिड़काव कराने के निर्देश जारी किए। वहीं अन्य देवी मंदिरों के आसपास भी व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने की बात कहीं गई। इसके अतिरिक्त नवरात्रि के दिनों में शुद्व पेयजल की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में कराते हुए, मार्ग में प्रकाश व्यवस्था भी दुरूस्त रखी जाएं।