Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी,1 दबोचाःबरामद

अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी,1 दबोचाःबरामद

हाथरस। पंचायत चुनाव से पहले आज थाना हाथरस गेट पुलिस व एसओजी पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से छापामार कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है और छापेमारी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते एक शातिर को गिरफ्तार किया है और मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे, कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण आदि बरामद किए हैं। हाथरस गेट परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में सीओ सिटी रुचि गुप्ता द्वारा बताया गया कि पुलिस द्वारा रात्रि में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना हाथरस गेट पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते छापेमारी के दौरान अवैध शस्त्र बनाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किये जाने में सफलता प्राप्त हुई है। मौके से कुल 14 अवैध तमंचे देशी 315 बोर, 4 अधबने तमंचे, एक खोखा कारतूस 315 बोर एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। पकड़े गए शातिर ने पुलिस को अपना नाम सतीशचंद पुत्र श्रीराम निवासी चैक मौहल्ला कस्बा व थाना पटियाली जनपद कासगंज बताया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना हाथरस गेट प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र, एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर मुनीशचन्द्र, उपनिरीक्षक डिप्टी सिंह, रामदास पचैरी व अरुण कुमार, हैड कांस्टेबल संदीप राघव, शीलेश कुमार, सिपाही सचिन कुमार, चेतन राजौर, जवाहरलाल, जुगेन्द्र सिंह, सोमवीर सिंह, सौरभ चैधरी, रिंकू राजोरा, संजीव कुमार शामिल थे।