हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के चलते जिला अधिकारी रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा जनपद भर में चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात्रि को जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम द्वारा टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग की गई और पंचायत चुनाव में शराब आदि का इस्तेमाल न हो के लिए गाड़ियों व संदिग्ध लोगों को चेक किया गया। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के पर्यवेक्षण में आवकारी निरीक्षक संजय चंद्रा के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा सादाबाद तहसील स्थित बरोस टोल प्लाजा पर वाहनों की सघन चेकिंग की गई। टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग के साथ ही अलीगढ़ आगरा मार्ग पर स्थित होटल ढाबों जिनमें अर्चना भोजनालय, वेलकम काना भोजनालय, हनुमान ढाबा, पंडित ढाबा, चैधरी ढाबा, बीएमआर फूड, श्री भगवान होटल, जय माता दी फैमिली ढाबा, राधाकृष्ण ढाबा, किसान ढाबा, हिंदुस्तान ढाबा, आनंद ढाबा, पहलवान ढाबा, श्रीजी रेस्टोरेंट, आबू ढाबा एवं शुक्ला ढाबा को चेक किया गया तथा ढाबा संचालकों को मदिरा सेवन के संबंध में चेतावनी भी दी गई। टीम में आवकारी विभाग के अरविंद कुमार, इंद्रपाल सिंह, अवधेश कुमार, धीरज कुमार, भूपेंद्र उपाध्याय एवं रेनू वाला सिंह प्रधान तथा आवकारी सिपाही शामिल थे।