Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मादक पदार्थो की तस्करी का भंडाफोड, चार अभियुक्त गिरफ्तार

मादक पदार्थो की तस्करी का भंडाफोड, चार अभियुक्त गिरफ्तार

एसटीएस व शिकोहाबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से दो करोड से अधिक कीमत की हेरोइन की बरामद
फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसएसपी अजय कुमार पांडेय के निर्देश के क्रम में पुलिस टीमों द्वारा अभियान चला अवैध शराब, मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में एसटी स्क्वाड व थाना शिकोहाबाद पुलिस की संयुक्त कार्यवाही ने बड़ी सफलता हासिल की। जिसमें करीब दो करोड़ से ज्यादा कीमत की हेरोइन बरामद करने के साथ ही मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह से संबंधित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। वहीं उनके पास से डिलीवरी के काम हेतु प्रयुक्त वैगन आर गाड़ी बरामद हुई है। एसएसपी अजय कुमार पांडे ने पुलिस लाइन सभागार में वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार किये गये चार अभियुक्तों के नाम सुमित पुत्र चूरामड़ि निवासी ग्राम कनिकपुर थाना बरनाहल मैनपुरी, गोविंद पुत्र अमर सिंह निवासी नगला खंदारी थाना सिरसागंज, संदीप कुमार पुत्र सोपाली राम व लव कुमार पुत्र ब्रजेश कुमार निवासीगण नगला गुलाल थाना नगला खंगर बताए। वहीं बताया कि बरामद माल में करीब 500 ग्राम हेरोइन जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग दो करोड़ रूपये, पांच किग्रा गांजा कीमत लगभग 50 हजार रूपये, डिलेवरी में प्रयुक्त वैगनाॅर गाड़ी नंबर यूपी 82 एसी 8230 बरामद की गई। एसएसपी ने कहा कि एसटीएस प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा के जरिये मुखबिर से मिली सूचना पर नौशहरा पुल से पहले सर्विस रोड पर कुछ लोग वैगन आर गाड़ी में हेरोइन बेचने के उद्देश्य से खडे हुये थे। मौके पर पहुंची एसटीएस व थाना शिकोहाबाद पुलिस ने क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद को बुलाकर गाड़ी में बैठे लोगों को हिरासत में लिया पूछताछ पर खुलासा किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना शिकोहाबाद प्रमोद कुमार मलिक, एसटीएस प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा संग दोनों की टीमें शामिल रहीं। एसएसपी अजय कुमार ने उत्साहवर्धन को उक्त पुलिस टीमों को बीस हजार रूपये नकद पुरस्कार दिया।