फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन, वरुणा सेवा ट्रस्ट वाराणसी तथा सूट इंडिया के सहयोग से संचालित संस्कारशाला न्यू रामगढ़ जलेसर रोड पर बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु जानकारी दी गयी। वहीं वरुणा सेवा ट्रस्ट की अध्यक्षा सी.ए. जमुना शुक्ला एवं सस्था के अध्यक्ष अश्वनी राजौरिया ने जरूरतमंद बच्चों को पाठ्î सामग्री, बिस्किट व मास्क का वितरण किया। उन्होंने कहा कि कोविड़-19 की वजह से वर्तमान में कोमल फाउंडेशन द्वारा संचालित संस्कारशाला एवं समस्त बाल गुरुकुलों में शिक्षण कार्य बंद चल रहा है तथा कोरोना महामारी की वजह से बच्चों की शिक्षा पर बहुत ही प्रभाव पड़ा है। इसलिए बच्चें घर पर रह कर अपनी शिक्षा को जारी रखें। इसलिए जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया है। साथ ही बच्चों को बताया कि बेवजह घर से बाहर बिल्कुल न जाये। अगर बहुत ही जरूरी काम है तो बाहर जाने से पहले मास्क का प्रयोग अवश्य करें और सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखें तथा समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से अवश्य धुलते रहें। कार्यक्रम में संजीव कुमार, शिक्षिका वीनेश, पुनीत कुमार, भानुप्रताप, इंडियन गांधी आदि मौजूद रहे।