फिरोजाबाद। चूड़ी सिट यूनियन की बैठक सोमवार को रामगोपाल राठौर की अध्यक्षता में कैलाश नगर अखिलेश शर्मा के निवास पर संपनन्न हुई। जिसमें ठेकेदारों ने यूनियन के गठन का निर्णय लिया। इस दौरान समस्या समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
यूनियन नेता महेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है। लेकिन चूड़ी के काम पर लगातार रेट कम हो रही है। आज से करीब चार या पांच वर्ष पूर्व चूड़ी सिट वालों की ठेकेदारी रेट 250 रूपये कट्टा तथा कारीगर से तीन पैसे पीस के हिसाब से थी। लेकिन यूनियन न होने के चलते अब 1.50 से दो पैसे पीस के हिसाब से गोदाम मालिक हिसाब कर रहे है। जिससे चूड़ी सिट ठेकेदारों को काफी नुकसान हो रहा है। वही अभी हाल में ही चूड़ी पर लगने वाला केमीकल को दुकानदारों ने कालाबाजारी कर दोगुनी रेट कर दी है। पूर्व में केमीकल का सेट 2200 का था। अब दुकानदार उसे 4400 रूपये तक बेच रहे है। इस दौरान यूनियन ने शासन प्रशासन से समस्या का समाधान कराने की मांग करते हुये अन्यथा की स्थिति में कामबंद हड़ताल की चेतावनी दी है। बैठक में वीनेश कुशवाहा, गणेश, नितिन आर्य, प्रदीप शर्मा, जितेंद्र कुशवाहा, आनंद कुमार, योगेश कुमार, गीतेश कुमार, राहुल गुप्ता, दीपक कुमार, शिवकुमार, राजू कुशवाहा, श्याम कुशवाहा, प्रदीप कुमार, गोविंद शर्मा, रिंकू शर्मा, जय कुमार, योगेश शर्मा, विनय, कुलदीप ओझा,सतेंद्र कुशवाहा, पंकज शर्मा, गोपाल, बृजेश शर्मा, योगेश कुमार, श्यामसुंदर, भूरा, विपिन कुमार, मोनू श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।