फिरोजाबाद। जनपद में कोरोना हर रोज आउट ऑफ कंट्रोल देखा जा रहा है। इसको लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है। जिससे लोग सुरक्षित रह सके। वहीं सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट ने बढ़ते प्रकोप को लेकर 13 अप्रैल से लेकर अग्रिम आदेश तक मंगल बाजार बंद करवाने के निर्देश जारी किए है। जनपद में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या हर दिन टेंशन देते दिख रही है। इसके बावजूद भी लोग है कि सावधानी बरतने में कोताही कर रहे है। वहीं ओवर ब्रिज के नीचे गोपाल आश्रम से लेकर कोटला चुंगी चैराहे तक मंगल बाजार लगाया जाता है। जिसमें लोगों की खरीददारी को लेकर काफी भीड़ लगती है। कभी-कभी तो भीड़ के चलते जाम की स्थिति बन जाती है। जिससे लोगों का निकलना दुश्वार हो जाता है। स्कूली बच्चों से लेकर राह गुजरने वाले लोगों घंटों के हिसाब से फंसने को मजबूर हो जाते है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर मंगलवार को लगने वाले मंगल बाजार की भीड़ को देखते हुये जिला प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार ने सोमवार को थाना प्रभारी उत्तर को पत्र जारी करते हुये कहा कि वर्तमान में कोविड-19 मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है। अतः उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत मंगल बाजार को 13 अप्रैल से अग्रिम आदेश तक बंद कराया जाना सुनिश्चित किया जाएं। साथ ही एसएसपी अजय कुमार, एसपी सिटी मुकेशचंद्र मिश्रा व नगरायुक्त विजय कुमार को अवगत कराया गया है। जिससे मंगल बाजार की बंदी अवश्य करायी जाए। बता दें कि मंगल बाजार में अत्याधिक भीड़ उमड़ती है। जिस कारण कोरोना केसों की संख्या में प्रबल वृद्धि होने की संभावना को लेकर यह कदम उठाया गया है।