फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम एमजी इंटर कॉलेज में तीन पालियों में सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने अनुपस्थित कार्मिकों को कड़ी चेतावनी देते हुए अगले प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। प्रभारी अधिकारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने कहा कि सभी मतदान कर्मी पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें। टीम भावना से कार्य कर राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जनपद में निर्वाचन कार्य को सकुशल, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान अपनी सभी छोटी से छोटी शंकाओं का समाधान कर लें। प्रशिक्षण के दौरान जितनी जानकारी ग्रहण करेंगे उतना ही अच्छा मतदान कार्य सम्पन्न होगा। सभी कार्मिकों को प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। अतः वह निर्भीक होकर निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान कार्य को सम्पन्न कराएं एवं सभी मतदान कार्मिक किसी भी प्रत्याशी का आतिथ्य ग्रहण न करें। सभी कार्मिकों को कोविड-19 की गाइडलाइन का भी पालन करना है। जिससे शासन के मुताबिक तय गाइडलाइन के अनुरूप मतदान का कार्य सही ढंग से सम्पादित किया जा सके। आज जारी प्रशिक्षण सत्र में 4800 कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जाना था। जिनमें से प्रशिक्षण के दौरान लगभग 220 कार्मिक अनुपस्थित रहे। प्रभारी अधिकारी कार्मिक द्वारा अनुपस्थित कार्मिकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि वह अगले प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करें अन्यथा उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाए।