Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पर्यावरण संरक्षण पर दो दिवसीय सेमिनार

पर्यावरण संरक्षण पर दो दिवसीय सेमिनार

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय के विज्ञान संकाय द्वारा विभिन्न पर्यावरणीय प्रदूषण के प्रभाव, कारण एवं संरक्षण विषय पर दो दिवसीय सेमिनार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओ को पर्यावरण के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान अलिजा गौतम अव्वल रही। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डा. निर्मला यादव ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। संचालन करते हुये डा. रीता दीक्षित एसोसिएट प्रोफेसर-रसायन विज्ञान ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण की समस्या आज समाज के समक्ष सबसे गंभीर एवं ज्वलंत समस्याओ में से एक है। जिसने मानव जीवन के अस्तित्व पर ही प्रश्न चिन्ह लगाना शुरू कर दिया है। औद्योगिक विकास की दौड़ में हम प्रकृति को ही भूल गये है। जिससे विभिन्न प्रकार की पर्यावरणीय समस्याये उत्पन्न हो रही है। इसे संरक्षित करने के लिये जनमानस की सहभागिता एवं सामाजिक जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उक्त प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओ ने प्रतिभाग किया। जिन्होंने अपने सेमिनार में तकनीक का प्रयोग करते हुये उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रथम स्थान अलिजा गौतम, द्वितीय सादिका एवं तृतीय स्थान अंशू कुमारी ने प्राप्त किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डा. निर्मला यादव ने कहा कि समाज में विद्यमान सांस्कृतिक प्रदूषण, पर्यावरण प्रदूषण से भी अधिक हानिकारण है। क्योंकि यह जनमानस को प्रभावित कर समाज को प्रदूषित करता है। अतः आवश्यकता है स्वविवेक का प्रयोग करने एवं सकारात्मक ऊर्जा से मुक्त होकर कार्य करने की जिसमे स्वस्थ एवं सुरक्षित समाज का निर्माण हो सके। निर्णायक के रूप में डा. राजश्री मिश्रा, डा. छाया यादव का सराहनीय सहयोग रहा। अंत में असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान डा. अभिषेक मिश्रा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कु. अर्चना, सपना चैहान, गजेंद्र सिंह, मालती आदि उपस्थित रहे।