Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चुनावी रंजिश में चंदगीराम प्रधान फर्जी मुकदमे में जेल भेजने का आरोप

चुनावी रंजिश में चंदगीराम प्रधान फर्जी मुकदमे में जेल भेजने का आरोप

थाना सैफई में रिपोर्ट लिखाने पहुंची पूर्व प्रधान शर्मिला यादव
विपक्षियों ने नौकर का अपहरण करने की कोशिश की, व गोलियां चलाई : शर्मिला यादव
लगभग 200 लोगों ने थाने पहुंचकर मुकदमे को बताया फर्जी
सत्तापक्ष के नेताओं पर लगाया फर्जी फंसाने का आरोप
इटावा, सुघर सिंह सैफई। सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुइया के प्रधान चंदगीराम यादव की पत्नी शर्मिला यादव ने अपने पति को फर्जी फंसाये जाने का आरोप लगाया है।
जैसे ही समर्थकों को चंदगीराम के थाने में बन्द होने की सूचना मिली तो लगभग 200 समर्थक थाने पहुंच गए चंदगीराम की पत्नी पूर्व प्रधान शर्मिला यादव भी थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। शर्मिला यादव ने बताया कि मेरे पति बीस वर्ष से लगातार प्रधानी की जिम्मेदारी संभाल रहे है और कभी किसी लड़ाई झगड़े में शामिल नहीं रहे ना ही उनके खिलाफ कभी थाना सैफई से कोई कारवाई की गई उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को मेरा खेती का काम देखने वाले राजीव पुत्र फेरु सिंह निवासी नगला तेज ट्यूबेल पर थे तो करीब रात 10 बजे राहुल उर्फ शिवा, मनीष पुत्र भूप सिंह अंशुल निवासी नगला लाले वह संजीव उर्फ संजू पुत्र रणवीर सिंह निवासी नगला नरिया थाना जसवंतनगर, पवन उर्फ बबलू पुत्र रामपाल, रामपाल पुत्र तुलसीराम नगला बिहारी अपने अपने लायसेंसी व नाजायज असलाह लेकर ट्यूबेल पर आये और राहुल और शिवा को गाली गलौज करके बोले कि यह साला मेरे चुनाव का माहौल खराब कर रहा है। इसे पकड़ कर तालाब की तरफ ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दो उक्त सभी अभियुक्त गण राजीव का अपहरण कर हत्या करने के उद्देश्य ले कर चल दिए राजीव किसी तरह बचकर चिल्लाता हुआ भागने लगा तो राजीव की आवाज सुनकर लोगों ने मेरे पति को फोन करके सूचना दी। तो मेरे पति ने थानाध्यक्ष सैफई को फोन करके ट्यूबबेल की तरफ चल दिए मैं भी पति के साथ मौजूद थी जैसे ही अभियुक्तों ने हम लोगों को देखा तो जान से मारने की नियत से हम लोगों के ऊपर सीधे फायर झोंक दिए हम लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई राजीव भी बच कर भाग गया बाद में राजीव ने हम लोगों को सारी घटना बताई।
बाद में पता चला कि विपक्षियों द्वारा चलाई गई गोली उन्ही के एक साथी को गोली लगी है मेरे पति गांव के लोग को साथ लेकर थाना सैफई रिपोर्ट लिखाने आए थे और अभी तक लौटकर घर नहीं आए शर्मिला यादव ने बताया कि मेरे पति सामाजिक प्रवति के हैं और वह हमेशा लड़ाई झगड़े से दूर रहते हैं वह क्षेत्र की हर रोज दर्जनों पंचायत भी कराते हैं और इस बार भी उनका प्रधान चुनाव जाना तय था लेकिन पार्टी से उस पर दबाव बनाकर पति के व्रत झूठा मुकदमा दर्ज करा कर जेल भिजवा ने पादा है ना मेरे पति सीखनी उन्होंने बताया कि मेरे पति से भी थाने में मौजूद नहीं है और पति की गाड़ी थाने में खड़ी है कोई यह बताने को तैयार नहीं है कि मेरे पति कहां है शर्मिला यादव के साथ ग्राम पंचायत के लगभग 200 समर्थक थाने पहुंचे थे और मुकदमा लिखवाने के लिए थानाध्यक्ष सैफई को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।