>मार्केट से घर आ रही छात्रा के साथ स्कूटी सवार दो युवकों ने की मोबाइल लूट
>चंडीगढ़ से मास कम्युनिकेशन का कोर्स कर रही है छात्रा, 18 मार्च को घर आई छात्रा
>घटना सी सी टीवी मे कैद
>गोविन्दनगर थाना क्षेत्र की घटना
कानपुर। गोविन्द नगर निवासी दिलीप गुरुबानी डीजे संचालक हैं। उनकी बेटी अक्षरा चंडीगढ़ के एक कॉलेज में मास कम्यूनिकेशन का कोर्स कर रही है। कोरोना बढ़ने से कॉलेज बंद हुआ तो वह 18 मार्च को घर आ गई थी। उसके मुताबिक, मंगलवार शाम वह मार्केट गई थी। करीब रात साढे आठ बजे पैदल घर लौटने के दौरान किसी का फोन आया तो बात करते हुए चलने लगी। तभी पीछे से नीली स्कूटी सवार दो लोग पहुंचे और झपट्टा मारकर मोबइल छीन लिया। वह शोर मचाते हुए उनके पीछ करीब दो सौ मीटर तक भागती रही। लोग भी निकले, लेकिन किसी ने पूछने तक की जहमत नहीं उठाई और लुटेरे काफी दूर निकल गए।
लूट नहीं गिरने की करो शिकायत
पीडि़ता के अनुसार घटना के बाद रोते हुये पीडि़ता थाने पहुंची जहाँ गोविन्द नगर पुलिस ने पीडि़त अक्षरा को लूट नहीं गिरने की सूचना देने को कहा, जिस पर छात्रा पुलिस की इस हरकत से क्षुब्ध होकर वापस आ गई। वही सुबह दोबारा वापस थाने गई। तो उसे मोबाइल गिरने की किसी कैफे से आनलाईन शिकायत दर्ज कराने की सलाह देकर वापस कर दिया गया।
आखिरकार छात्रा ने पुलिस को सिखाया पाठ
जर्नलिज्म की तैयारी कर रही छात्रा अक्षरा ने गोविन्द नगर पुलिस की करतूत कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण को फोन कर बताई। उसने बताया कि पुलिस घटना में कार्रवाई की जगह टहला रही है। शिकायत पर उन्होंने छात्रा को कार्रवाई का आश्वासन दिया। फोन कटने के कुछ देर बाद ही गोविन्द नगर थाने से पीडि़ता के पास फोन आया और थाने बुलाया गया।
शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज करने का हुआ आदेश
गोविन्द नगर इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा ने बताया की पीडि़ता के साथ मोबाइल लूट हुई है जिसका मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।