हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गौरव आर्य के नेतृत्व में संविधान रचियता भारत रत्न डॅा0 भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती उनके छवि चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाधय्क्ष ने कहा कि बाबा साहब डॅा0 भीमराव अंबेडकर भारत के अमूल्य रत्नो में से एक हैं। जो कि सदियों में जन्म लेते हैं और समाज के बदलाव का रूप बनते हैं। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी चौधरी राजा वर्मा ने डॅा0 साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर इंसान खुद से ठान ले तो परिस्थितियां भी उसके मार्ग में बाधक नहीं बन सकतीं। सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने बाबा साहब के विषय मे बताया कि वो न सिर्फ शोषित समाज की आवाज बने, बल्कि समरसता के व्यापक उदाहरण भी थे। सिकंद्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि डॅा0 भीमराव अंबेडकर जी युग पुरुष थे। जिन्होंने संविधान के रूप में भारत को दुनिया का सबसे बड़ा गणराज्य बनने में मदद की और सबको समान अधिकार से जीने का हक दिलवाया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री हरीशंकर राणा, भगवान दास माहौर, रमन माहौर, विवेक वार्ष्णेय, मूलचंद वार्ष्णेय, मोहन पंडित, अमन जैन, सचिन वर्मा, रवि वार्ष्णेय, अजय कुमार मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।