पकड़े गये अभियुक्तों से अवैध तमंचा, कारतूस, गाड़ी, लूटा गया माल हुआ बरामद
फिरोजाबाद। जनपद में अपराधियों की धरपकड़ का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। हर रोज अपराधी पुलिस के चंगुल में फंस रहे है। इसी के चलते थाना मटसेना पुलिस ने अंतर्जनपदीय गैंग के सरगना समेत तीन कुख्यात लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। वहीं दो फरार हो गए। जिनसे लूटा गया माल, भारी संख्या में अवैध तमंचा के अलावा कारतूस बरामद हुए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय का अपराधियों को लेकर सख्त रवैया अपनाया जा रहा है। जिसके चलते हर रोज अपराधी पुलिस की गिरफ्त में दिख रहे है। एसएसपी ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुये कहा कि थाना मटसेना पुलिस ने अन्तर्जनपदीय गैंग के सरगना राहुल यादव उर्फ राहुल टोंटा समेत तीन कुख्यात लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। 29 जनवरी को थाना मटसेना के तहत कपड़ा व्यापारी अशोक कुमार शर्मा से 12 हजार रूपए एवं बही खातों से भरा थैला लूट लिया गया था। साथ ही 16 फरवरी को थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में एक बेकरी मालिक शीलेन्द्र यादव से डेढ़ लाख रूपए की लूट हुई थी। थाना मटसेना वाली लूट के बाद बदमाशों द्वारा बही खाता वापस करने के बदले में पचास हजार की फिरौती की रकम भी मांगी जा रही थी। इन गंभीर मामलों को वर्क आउट करने के लिए फिरोजाबाद पुलिस की तीन टीमें दिन रात कठिन परिश्रम कर रही थी। उन्हें इसमें सफलता हासिल हुई।
मुठभेड़ में अभियुक्त अन्तर्जनपदीय गैंग का सरगना राहुल यादव उर्फ राहुल टोंटा (पूर्व के कुल 21 मुकदमें) सोनू यादव (पूर्व के कुल सात मुकदमे) तथा रिंकू यादव को गिरफ्तार किया गया। वही जितेन्द्र उर्फ जन्त्री यादव तथा उपेन्द्र यादव फरार हो गये। पकड़े गये अभियुक्तों से 17,000 की नकदी, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मोबाइल समेत छह मोबाइल फोन, लूटे गए बही खाते (आठ अदद), लूटा गया थैला मय डायरी एवं तीन अदद तमंचे और 12 कारतूस की बरामदगी की गई।
Home » मुख्य समाचार » अंतर्जनपदीय गैंग के सरगना समेत तीन कुख्यात लुटेरेे मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो फरार