मुरसान। थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित बड़ा बाजार में आज सुबह उस वक्त भारी भगदड़ व अफरा.तफरी मच गई जब दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए और उनमें जमकर लाठी डंडा चलने लगे तथा दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस द्वारा घायल लोगों को उपचार हेतु सीएचसी भिजवाया गया है।
बताया जाता है थाना मुरसान क्षेत्र के किसी गांव निवासी दो पक्षों के लोग आज कस्बा स्थित बड़ा बाजार में कुछ सामान की खरीदारी करने आए थे और खरीददारी करने के दौरान ही दोनों पक्षों के लोगों में आपस में भिड़ंत हो गई तथा बाजार में दोनों पक्षों में हुई भिड़ंत के चलते दोनों पक्षों में जमकर लाठियां व डंडे चलने लगे और झगड़े में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि सड़क पर सरेआम लाठी.डंडे चलने से बाजार के लोगों व राहगीरों में भारी भगदड़ एवं अफरा तफरी मच गई और दुकानदार भी अपनी दुकानों को बंद कर भाग गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जहां उपचार हेतु भिजवाया है वहीं कुछ लोगों को अपनी हिरासत में भी लिया है। पुलिस का कहना है कि आज सुबह 10ण्15 बजे थाना मुरसान पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के कस्बा मुरसान में दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी व मारपीट हो गई हैं। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक द्वारा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से घायलों को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु सीएचसी मुरसान भेजा गया हैं। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके से विवाद करने वाले 11 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है।