कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने डेरापुर तहसील क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डेरापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कोविड.19 के चलते चल रहे वैक्सीनेशन की जानकारी ली। वहां पर तैनात चिकित्सकों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सीएचसी प्रभारी डा0 अशोक कुमार ने बताया कि आज करीब 20 कोविड टीकाकरण हुए है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की तथा कहा कि कोविड.19 टीकाकरण में और प्रगति लाये। लोगों को कोविड.19 टीका लगवाने के लिए प्रेरित करे तथा प्रचार प्रसार भी कराये। वहीं जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया जिसमें एक डाक्टर काफी दिनों से अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये तथा कई डाक्टर व कर्मचारी भी अनुपस्थित मिले। जिस पर स्पष्टीकरण व वेतन रोकने के निर्देश दिये है। वहीं जिलाधिकारी ने सीएचसी प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल में सभी व्यवस्थायें दुरस्त रहे तथा दवा आदि भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये। कोविड.19 के चलते कोविड मरीज जो होमआइसोलेशन में है। उनको समय से स्वास्थ्य किट उपलब्ध करायेंगे तथा बाहर से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट भी किया जाये तथा किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैाधरी जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि उपस्थित रहे।