Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर विधायक ने मेडिकल काॅलेज पहुंच किया निरीक्षण

नगर विधायक ने मेडिकल काॅलेज पहुंच किया निरीक्षण

निर्माणाधीन आक्सीजन जनरेशन प्लांट और विद्युत कक्ष की जानी कार्य प्रगति
फिरोजाबाद। नगर विधायक मनीष असीजा ने शनिवार को मेडिकल काॅलेज में निरीक्षण कर मेडिकल काॅलेज में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का निर्माण कार्य आरंभ करा दिया है। जिससे जनपद के अलावा समीपवर्ती क्षेत्र के कोरोना पीड़ितों को सुविधा मिल सकेगी।
नगर विधायक मनीष असीजा के प्रयास से मेडिकल काॅलेज में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का निर्माण कार्य आरंभ करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि 24 घंटे लगातार कार्य क्षमता के साथ कार्य करने वाले ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की लागत डेढ करोड़ है। कार्यदायी संस्था पीडब्लूडी द्वारा आगामी सात से दस दिन में 15 लाख रूपये की धनराशि से बनने वाले भवन निर्माण कार्य को पूर्ण करा लिया जाएगा। निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु पावर जेनरेटर अलग से स्थापित कराया जाएगा। कोरोना महामारी में अस्पताल, चिकित्सक, बेड, दवाओ के साथ ही ऑक्सीजन की बहुत अनिवार्य आवश्यकता पड़ती है। कोरोना महामारी की दूसरी अत्यंत घातक लहर में फिरोजाबाद मेडिकल काॅलेज में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट से जनपद एवं समीपवर्ती क्षेत्र के कोरोना पीड़ितों को बहुत सुविधा मिल सकेगी। मेडिकल काॅलेज की प्राचार्य डा. संगीता अनेजा, सीएमएस डा. आलोक कुमार व उनकी टीम एकजुट होकर समस्त व्यवस्थाओ का संचालन पूरी क्षमता के साथ कर रहे है। जिलाधिकारी एवं उनकी समस्त टीम पूरी सहभागिता प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के आपातकाल में फिरोजाबाद मेडिकल काॅलेज को ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।