Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पालिकाध्यक्ष ने अश्वनी जैन को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

पालिकाध्यक्ष ने अश्वनी जैन को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

फिरोजाबाद। नगर पालिका परिषद सिरसागंज के कैम्प कार्यालय पर पालिकाध्यक्ष संत कुमार, सोनी शिवहरे ने जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक एवं एमडी जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन को आदर्श शिक्षक की उपाधि से विभूषित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। सोनी शिवहरे ने बताया कि वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में विद्यार्थी अपने विद्यालय से दूर ऑनलाइन शिक्षण प्राप्त कर रहे थे। उस दौर में अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण बनाए रखने के लिए विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रम किए गए। जिससे जनपद के साथ प्रदेश स्तर के विद्यार्थियों में भी विज्ञान के प्रति जागरूकता बनी रही। उन्होंने बताया कि आज जनपद का नाम विज्ञान के क्षेत्र में सम्पूर्ण प्रदेश में रोशन हो रहा है। उनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के कोषाध्यक्ष विपन शिवहरे भी उपस्थित रहे।