Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुहागनगरी में 80 निकले संक्रमित मरीज, 23 डिस्चार्ज, एक की मौत

सुहागनगरी में 80 निकले संक्रमित मरीज, 23 डिस्चार्ज, एक की मौत

फिरोजाबाद। कोरोना का बम हर रोज नये रंग रूप में फूटता दिख रहा है। कभी इसकी गति एकदम तेज तो कभी लो में दिखाई देती है। लेकिन इसके बावजूद भी इसका आंकड़ा 500 पार पर जा पहुंचा। व्यापारियों वर्ग को तो अपने कामधंधे पर असर पड़ता दिख रहा है। जिससे उनके माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है। पिछली साल लगे लाॅकडाउन के बाद फिर से काम पटरी पर चढ़ा ही था कि इस साल फिर से कोरोना की दूसरी लहर ने अटैक कर दिया। दूसरी लहर के अटैक करते ही कामधंधों पर इसका प्रभाव अधिक पड़ता देखा जा रहा है। वहीं लोग भी प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद गंभीर नजर नहीं आ रहे है। न मुंह पर मास्क है न दो गज की दूरी।
शनिवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के 80 नए केस निकलकर सामने आये है। लेकिन गनीमत यह रही कि 23 को डिस्चार्ज किया गया। वहीं एक की मौत हो गई है। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 4894, ठीक हुये मरीज 4247 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 72 पर पहुंच गया है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस की संख्या 575 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 509300, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 504924 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 532 है। साथ ही अभी 4376 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 390 है।