Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्काउट गाइड ने कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक

स्काउट गाइड ने कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक

राजस्थान। सरकार के स्वायत्त शासन विभाग जयपुर द्वारा हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान के राज्य सचिव को पत्र द्वारा निर्देशित किया है कि कोराना की इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए राज्य की सभी रेंजर्स एवम् रोवर को जन अनुशासन के पखवाड़े के तहत् विभिन्न गतिविधियों का संचालन करना चाहिए। इसी के अनुसरण में जिला ऑर्गेनाइजर आयुक्त मनीष शेरावत के नेतृत्व में जोधपुर की जनता को मास्क पहनने से लेकर वितरण, सामाजिक दूरी बनाने,साबुन से बार.बार हाथो को धोने तथा राजस्थान एवम् भारत सरकार द्वारा जारी कोराना गाइडलाइन का पालन करने से संबंधित कार्यक्रम आयोजत किए गए । के. एन कॉलेज की ओपन रेंजर टीम में तनिष्का अरोड़ा, अलका सिंह, हर्षिता गहलोत, राखी बोराणा, दर्शना, साक्षी, गीतांजलि, सोनिया, आश, प्रिया, हिमानी आदि ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाने, कोविड. 19 की वैक्सीन के प्रति जनचेतना का संदेश घर.घर जाकर पहुंचाया ।