Saturday, June 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क हादसे में बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत

सड़क हादसे में बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत

चकिया/चन्दौली। कोतवाली अंतर्गत रघुनाथपुर गांव के पास बाइक व कार की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार गायघाट गांव निवासी संजय मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं बाइक पर सवार दो अन्य गंभीर रुप से जख्मी लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
टक्कर मारने वाली कार को चालक सहित पुलिस ने पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां पुलिस विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्यवाई में जुटी हुई है।
बतादें कि गायघाट गांव निवासी निवर्तमान ग्राम प्रधान लल्लन मौर्य के पुत्र संजय मौर्य किसी कार्य बस बाइक से चकिया गये थे। वह चकिया से अपना काम निबटाकर घर वापस लौट रहे थे। तभी रघुनाथपुर गांव के पास सामने से आ रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे संजय मौर्य की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे आस पास के लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जहां पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।