Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बहला फुसलाकर ले गया युवती को

बहला फुसलाकर ले गया युवती को

सासनी, जन सामना संवाददाता। संजय कालोनी के बाहर गिहारा बस्ती में रहने वाला एक युवक एक युवती को बहला फुसलाकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट युवती की मां ने कोतवाली में युवक के खिलाफ दर्ज कराई है। कोतवाली में अपनी शिकायत को याद कराने आई संजय कालोनी निवासी शिमला पत्नी संजू ने बताया कि उसके परिवार के बच्चे शादी विवाह में कैटर्स का काम करने गये हुए थें। बिजली चली जाने के कारण घर में मौजूद लोग छत पर सो गये। तभी पड़ोसी पदम सिंह के साडू का पुत्र भिक्को उसकी 19 वर्षीय पुत्री सपना को बहला फुसलाकर ले गया। काफी तलाशने पर नहीं मिला। इस बात की जानकारी भिक्को के बस्ती में न होने पर हुई। शिमला ने बताया कि भिक्को घर की अलमारी में रखे पचास हजार रूपये भी सपना से निकलवाकर ले गया। पीड़ित ने सपना और युवक भिक्को को ढूढ़ने में मदद करने की गुहार लगाई है।