Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रशिक्षण हेतु 30 जून से पूर्व करें आवेदन

प्रशिक्षण हेतु 30 जून से पूर्व करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग द्वारा कुटीर उद्योग स्थापित करने हेतु मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र कालपी जालौन के माध्यम से उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं कौशल सुधार प्रशिक्षण दिया जाता है। कालपी जालौन में विशेष उद्योग में प्रशिक्षण तथा समूह में विशेष उद्योग में अपने गावं में प्रशिक्षण प्राप्त कर सते है। प्रशिक्षण की अवधि 15 दिवसीय है। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक महिलायें/पुरूष स्वयं अथवा समूह में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है तो सादे कागज पर आधार कार्ड की फोटो कापी सहित आवेदन जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय चिटिकपुर चैराहा कानपुर देहात में किसी भी कार्य दिवस में 30 जून से पूर्व कर सकते है। यह जानकारी प्रबन्धक/ग्रामोद्योग जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी शिवदान सिंह ने दी है।