कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कोविड.19 के संक्रमण के मद्देनजर जनपद में की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इसमें पत्रकार बन्धुओं के कोविड.19 से सम्बन्धित पूछे गये समस्त प्रश्नों का उत्तर दिया गया। साथ ही उन्हें इस बात से अश्वस्त भी किया गया कि जनपद में कोविड.19 से नागरिकों को हर तरह की मदद पहुंचायी जायेगी। जो भी कमियां रह गयी है उनको शीघ्र ही दूर किया जायेगा। पत्रकारों के यह पूछने पर कि जनपद में कोविड से हो रहे मृत्यु के मद्देनजर शवों केे दाह संस्कार के लिए शासन ने क्या व्यवस्था किया है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शवों के दाह संस्कार के लिए अलग से कर्मचारियों को लगाया गया है ताकि इसमें किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि निरंतर जनपद में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है। जो हमारी एक बड़ी उपलब्धि है। और आगे भी हम निरंतर इसमें सुधार करते रहेंगे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चैारसिया, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि उपस्थित रहे।