Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीपीआरओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में देखी साफ सफाई व्यवस्था, लापरवाह कर्मचारियों पर गिरी गाज

डीपीआरओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में देखी साफ सफाई व्यवस्था, लापरवाह कर्मचारियों पर गिरी गाज

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय का यह लक्ष्य है कि जनपद स्वच्छ बने। जनपद के निवासी स्वच्छता के वातावरण में रहे| ताकि महामारी के इस दौर में अन्य बीमारियां उनके स्वास्थ्य को हानि न पहुंचा सके। इसीक्रम में उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह हर ब्लाक के गांवों में सेनेटाइजेशन और स्वच्छता को सम्पन्न करायें साथ ही लापरवाह स्वच्छता कर्मियों और सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही भी करें। इसीक्रम में आज सरवनखेड़ा ब्लाक के तीन गांवों में जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने साफ सफाई सम्बन्धी स्थितियों का जायजा लिया। साथ ही स्वयं उपस्थित रहकर वहां पर साफ सफाई करवाई। इसीक्रम में बिल्टी, गोगूमऊ, दुआरी नामक गांव गए, बिल्टी में अरविन्द कुमार सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिला और उसने अपने स्थान पर अपने पिता को सफाई के लिए भेजा था। उसके पास सफाई का कोई भी उपकरण नही मिला। इस लापरवाही पर उसका मई माह का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। एडीओ पंचायत वीरेन्द्र पाल व ग्राम पंचायत सचिव जय सिंह को स्पष्टीकरण दिया गया। क्योकि इन्होंने सफाई कर्मचारियों को सफाई उपकरण उपलब्ध नही कराया। बिल्टी में एक पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी का प्रवाह अवरूद्ध हो गया था। लोगों ने इस पुलिया को हटाने को लेकर काफी विरोध किया। लेकिन जिला पंचायत राज अधिकारी के समझाने पर इन्होंने इस क्षतिग्रस्त पुलिया को हटाने में प्रशासन को किसी प्रकार का कोई व्यवधान नही पहुंचाया और यहां पर जल का प्रवाह जो इस पुलिया के कारण अवरूद्ध हो गया था। वह पुनः चालू हो गया, उस गांव में सेनेटाइजेशन भी कराया गया। जिससे गांव के लोग काफी संतुष्ट दिखे, वहीं गोगूमऊ में मुख्य नाला पूरी तरीके से अवरूद्ध हो गया था। यहां पर उस नाले की सफाई कराकर जल के प्रवाह को गतिमान बनाया गया। इस प्रकार डीपीआरओ के प्रयासों से इन गांवों में सफाई एवं स्वच्छता का कार्यक्रम पूरा हुआ।