शिवली, कानपुर देहात। अज्ञात कारणों के चलते ओमिनी कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया । आग लगने की खबर कस्बे में जैसे पहुंची तो सैकड़ो लोगो का जमावड़ा जमा हो गया। वही ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। सूचना पर पहुंची ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड स्टेशन को सूचना दी। लेकिन फायर बिग्रेड गाड़ी घण्टो बाद पहुंच आपचारिक्ता कर खाना पूर्ति किया । जब तक फायर बिग्रेड गाड़ी मौक़े पर पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू कर लिया। लेकिन ओमिनी कार पूरी तरह जलकर खाक हो गयी । गाड़ी में एलपीजी सिलेंडर लगे होने से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी । मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी संचालक को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है । शिवली कस्बे के किराना व्यापारी रजोल श्रीवास्तव के घर के बाहर ओमिनी कार खड़ी थी।अज्ञात कारणों के चलते अचानक गाड़ी में तेजी से आग पकड़ ली।आग को देखते ही रजोल के होश उड़ गए। जल्दी आनन फानन आग से जलती हुई ओमिनी में पानी डालकर आग को काबू करने में जुट गए। आग इतनी विक्राल रूप से फैल चुकी थी कि आग को काबू करना इतना आसान नही था। कस्बे में आग की सूचना फैलते ही सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच आग को बुझाने में जुट गए, करीब 40 मिनट बाद ग्रामीण आग पर काबू पा सके। लेकिन तब तक ओमिनी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी । वही सूत्रों की माने तो आग उस उक्त लगी है जब रजोल ओमिनी कार में घरेलू सिलेंडर से गैस भर रहे थे वही गैस रीफलिंग के दौरान ही गैस विक्राल रूप से फैल गयी । गाड़ी में एलपीजी गैस सिलेंडर लगे होने से आस पास ग्रामीणों में दहशत फैल गयी । आस पड़ोस के लोगो ने जल्दी ही आग बुझाने में मदद करना शुरू कर दिया, कि कही अचानक सिलेंडर में आग पकड़ लिया। तो आस पड़ोस के लोगो के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है। वही बड़ा हादसा होने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू कर लिया । ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी लेकिन फायर बिग्रेड गाड़ी घण्टो बाद पहुंच कर औपचारिकता अदा की जब तक ग्रामीण आग को पहले ही काबू कर चुके थे सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने रजोल श्रीवास्तव को हिरासत में ले कर पूछताछ कर जांच में जुट गई है । कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। गाड़ी मालिक दोषी पाया गया, तो मामला दर्ज कर कांनूनी कार्य वाही की जाएगी