Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आपदा मेेें प्रतिमाह तीन हजार रुपये का न्यूनतम भत्ता तय करे सरकार-अर्जुन चौधरी

आपदा मेेें प्रतिमाह तीन हजार रुपये का न्यूनतम भत्ता तय करे सरकार-अर्जुन चौधरी

फिरोजाबाद। प्रसपा लोहिया पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ बिग्रेड व वरिष्ठ नेता अर्जुन चौधरी ने प्रदेश सरकार द्वारा कोविड आपदा को ध्यान में रखकर रेहड़ी-पटरी, खोखा-खोमचा लगाने वाले व दीगर दिहाड़ी मजदूरों के लिए एक माह के लिये एक हजार रुपए के भत्ते को नाकाफी बताया है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से उपजी विपरीत परिस्थितियों में रोजाना कमाई कर परिवार का भरण पोषण करने वाले रेहड़ी-पटरी, ठेला, खोमचा, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा, ई-रिक्शा चालक, पल्लेदार सहित नाविकों, नाई, धोबी, मोची आदि जैसे परम्परागत कामगारों के सामने भी रोजी-रोटी का भयानक संकट आ खड़ा हुआ है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने एक माह के लिए प्रदान किया जाने वाला एक हजार रुपए का भरण-पोषण भत्ता अत्याधिक कम है। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि इसे न्यूनतम तीन माह के लिए प्रतिमाह तीन हजार किया जाए। आगे कहा कि निर्मम कोरोना काल में घर वापस लौटने वाले लाखों प्रवासी मजदूर, सब्जी, फल व दुग्ध उत्पादक, मुर्गीपालक, मत्स्य पालक व लघु पशुपालक और अन्नदाता भी भयानक आर्थिक चुनौतियों से लड़ रहे हैं। आपदा से छोटे व मध्यम व्यवसायी बुरी तरह से प्रभावित हैं। उन्होने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार इनकी परेशानियों को ध्यान में रखकर एक समावेशी और लोककल्याणकारी आर्थिक पैकेज की भी घोषणा करे।