Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेट्रोल पम्पों पर डीएम, एसपी की छापेमारी

पेट्रोल पम्पों पर डीएम, एसपी की छापेमारी

2017.05.03 08 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। लखनऊ में गत दिनों एसटीएफ की टीम द्वारा पेट्रोल पम्पों पर घटतौली व घोटाले की मिल रही शिकायतों के बाद की गई छापेमारी में करोड़ों रूपये के तेल के खेल की सनसनी खेज खुलासे के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी हो गया है और शासन के निर्देश पर सभी जिलों के जिम्मेदार अफसरों को चैकिंग कर कार्यवाही के निर्देश के बाद आज जिले के जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान द्वारा कई पेट्रोल पम्पों पर छापामार चैकिंग करने से हडकम्प मच गया है। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर आज अधिकारियों की टीम ने मथुरा रोड पर इंडियन आॅयल के पेट्रोल पंप चूना वाला बल्क कैरियर का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश शासन के आदेशानुसार पैट्रौल पम्पों पर घटतौली की शिकायतों की जांच के लिये जिले में विशेष अभियान के तहत अधिकारियों की दो टीमों द्वारा पैट्रोल पम्पों की जांच की जायेगी। आज दोपहर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्दभान के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने हाथरस-मथुरा रोड स्थित इंडियन आॅयल के पैट्रोल पंप चूना वाला बल्क कैरियर की आकस्मिक जांच की। अपर जिलाधिकारी एएच कर्नी, एएसपी डा. संसार सिंह, एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता, सीओ आरके गौतम की देखरेख में डीएसओ सुरेन्द्र यादव, आईओसी के सेल्स आॅफीसर तरन अग्रवाल, वरिष्ठ बाॅट-माप निरीक्षक संजेश कुमार, अनिरूद्ध कुमार तथा मिडको कंपनी के फिटर दीपक कुमार ने चूना वाला बल्क कैरियर पर स्थापित पांच मशीनों के 6 नोजल (सप्लाई यूनिट) की सील खुलवाकर पल्सर यूनिट तथा कन्ट्रौल यूनिट चैक की और सप्लाई यूनिटों से पांच लीटर पेट्रोल/डीजल की माॅप की जांच की। जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान द्वारा स्वयं पेट्रोल पम्पों पर चैकिंग करने से पेट्रोल पम्प संचालकों में भारी खलबली मची हुई है। उल्लेखनीय है कि लखनऊ में एसटीएफ की छापेमारी के दौरान कई पेट्रोल पम्पों पर एक विशेष प्रकार की चिप लगाकर ग्राहकों को कम पेट्रोल दिये जाने व करोडों रूपये के तेल के खेल का खुलासा हुआ था जिसके बाद से शासन प्रशासन तथा स्वयं ग्राहक सतर्क हो गये हैं।