कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कोविड.19 हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इसमें कुल 1892 लोगों का सैम्पलिंग किया गया। जिसमें तीन पाॅजिटिव पाये गये और पाॅजिटिविटि रेट 0.1 प्रतिशत रही। जिसमें एल.1 में दो, एल.2 में सात और प्राइवेट हाॅस्पिटलों में जिसमें अनन्तराज में पांच, गौरी में नौ, डीएस मेमोरियल में एक, कुल मिलाकर 15 मरीज भर्ती है। आठ मरीज होम आईसोलेशन में रह रहे है। पांच मरीज जनपद से बाहर रह रहे है। डा0 झा द्वारा बताया गया कि कुल 60 टीमें आरआरटी की सक्रिय है। जनपद में 602 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने आज भी असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि लक्ष्य से यह अत्यन्त कम है इसको और बढ़ाये जाने की जरूरत है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 64 गेंहू क्रय केन्द्र बनाये गये है और 78 प्रतिशत किसानों का भुगतान हो गया है। जिलाधिकारी ने इस पर कहा कि किसानों के साथ किसी प्रकार की कोई बेईमानी न हो। क्योकि अन्नदाता किसानों के साथ बेईमानी करने वालों को किसी भी आधार पर माफ नही किया जा सकता। जिलाधिकारी ने बताया कि इसमें कुछ शिकायतें आ रही है कि किसानों से साफ.सफाई के नाम पर पचास रूपये से सौ रूपये वसूले जा रहे। नमी के नाम पर भी उनके साथ भ्रष्टाचार हो रहा है। इस पर उन्होंने एडीएम वित्त एवं राजस्व, सभी एसडीएम, जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इसकी वे भली प्रकार से छानबीन कर ले। जिससे किसानों के साथ न्याय हो सके और अन्नदाता किसान किसी भी प्रकार पीड़ित और प्रताड़ित न हो। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी डा0 देवकी नन्दन लावानिया को इस बात पर फटकार लगायी कि भूसा खरीद अत्यन्त कम हो रहा है। जबकि इसको बढ़ाये जाने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने इस पर मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे भूसा बैंक की समीक्षा कर ले और उन कारणों को तलाश ले, जिसके कारण कम भूसा खरीदा जा रहा है। एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि जनपद में 128 कन्टेन्टमेन्ट जोन है। जहां पर सेनेटाइजेशन का कार्य लगातार हो रहा है। इस मौके पर एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।