Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इनर्जी टास्क फोर्स की बैठक , लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इनर्जी टास्क फोर्स की बैठक , लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में इनर्जी टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में उ0प्र0 पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन लि0 एवं उ0प्र0 राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि0 की करीब 422 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को अनुमोदित किया गया। उ0प्र0 पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन लि0 की परियोजनाओं के फलस्वरूप 220 केवी उपकेन्द्र फूलपुर 220 केवी उपकेन्द्र झूंसी जनपद प्रयागराज एवं 132 केवी उपकेन्द्र मुंगराबादशाहपुर 132 केवी उपकेन्द्र मछलीशहर जनपद जौनपुर को द्वितीय स्त्रोत प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 220 केवी उपकेन्द्र किदवईनगर, गोविन्दपुर जनपद कानपुर को अण्डरग्राउण्ड केबिल के माध्यम से संयोजित किये जाने हेतु कार्य का भी अनुमोदन प्रदान किया गया। उपरोक्त कार्यों के पूर्ण होने पर सम्बन्धित क्षेत्रों को गुणवत्तापूर्ण, निर्बाध एवं विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। उ0प्र0 राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि0 की ओबरा परियोजना पर Flue Gas Desulfurization System (FGD) की स्थापना का कार्य भी अनुमोदित किया गया है| जिसके फलस्वरूप वायुप्रदूषण (SO2) कम किया जा सकेगा। साथ ही उ0प्र0रा0वि0उ0नि0लि0 को आवंटित सहरपुर जमरपानी कोल ब्लाक, जो कि झारखण्ड राज्य के जनपद दुमका में स्थित है, को Mine Developer & Operator (MDO) के माध्यम से शीघ्र विकसित किये जाने हेतु मै0 एन0एल0सी0आई0एल0, नैवेली (भारत सरकार का उपक्रम) को परामर्शी के रूप में करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा आलोक सिन्हा, अध्यक्ष उ0प्र0 पाॅवर कारपोरेशन एम.देवराज एवं वीडियोकान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अपर मुख्य सचिव वित्त एस.राधा चैहान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।