Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीसरी लहर से पहले कर ले सारी व्यवस्थाएंः मुख्य विकास अधिकारी

तीसरी लहर से पहले कर ले सारी व्यवस्थाएंः मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में और मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में टीम.9 की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टेªट सभागार में किया गया। इस समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि आज जनपद में कुल पांच एक्टिव केस आये, इस प्रकार जनपद में कुल मिलाकर 115 एक्टिव केस है। कुल मिलाकार 3796 सम्पलिंग ली गयी। आज की एक्टिविटीरेट 1 प्रतिशत रही, एल.1 में कुल 1 मरीज भर्ती है। एल.2 में कुल 6 मरीज हैए होम आइसोलेशन में कुल 70 मरीज रह रहे है। जबकि आठ मरीज प्राइवेट अस्पतालों में है जिनमें अनन्तराज में 3 गौरी में 4 डीएस मेमोरियल में 1 मरीज है। बाकी मरीज जनपद के बाहर निवास कर रहे है। इस समय जनपद में कुल 112 कन्टेन्टमेन्ट जोन है। जहां पर लगातार सेनेटाइजेशन और कोविड.19 के नियमों का पालन कराया जा रहा है। चिकित्सालयों में अग्निसमन की पूरी व्यवस्था है। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री के उन बिन्दुओं की भी चर्चा की, जिनका पालन हर जनपद के लिए अनिवार्य है। इनमें प्रमुख है, ब्लैक फंगस की एडवाइजरी जारी करना, जिसमें सीएमओ डा0 राजेश कटियार द्वारा बताया गया कि एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। सभी सरकारी व प्राइवेट हाॅस्पिटलों में सीसीटीवी कैमरे लगना, आईसीसीसी को इस बात की हिदायद दी गयी है, कि वे प्राइवेट हाॅस्टिपलों में भी मरीजों की स्थितियों का जायजा लगातार लेते रहे। साथ ही तीसरी लहर के मद्देनजर जितनी ज्यादा से ज्यादा व्यवस्थायें हो सकती है उनको कर लिया जाये। अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि इस समय अकबरपुर व पुखरायां में कम्युनिटी किचन चल रहा है। डोर स्टिप डिलेवरी लगातार हो रही है। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नम्बर 102 एम्बुलेंस को बच्चों और महिलाओं के लिए पूरी तरह से कार्यरत बना दिया जाये, साथ ही उन्होंने आईसीसीसी के सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे फोनकाॅल करते समय बच्चों की जानकारियों का आकड़ा भी सम्मिट करे। साथ ही उन्होंने निगरानी समिति के सदस्यों को सक्रियता के साथ, निष्ठा के साथ अपनी भूमिकाओं को और बढ़ाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने गेंहू क्रय केन्द्र, भूसा बैंक और पेयजल की समीक्षा भी की और संबंधितों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसमें जो भी कमियां है उसको शीघ्र दूर कर लिया जाये, क्योकि इसका सम्बन्ध आमजनमानस से है।