Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीमारी से तंग आकर युवती ने लगायी फांसी, मौत

बीमारी से तंग आकर युवती ने लगायी फांसी, मौत

फिरोजाबाद। थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव नगला चुरा में एक युवती ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।  बसई मोहम्मदपुर के गांव नगला चुरा निवासी 20 वर्षीय सुमित्रा पुत्री अंतराम पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थी। परिजन उसका उपचार करा रहे थे। परंतु उसे कोई लाभ नहीं मिल रहा था। रविवार की शाम परिजन खेत पर काम करने के लिए चले गए सुमित्रा घर पर अकेली रह गई। उसने मौका पाते ही फांसी लगा ली। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन घर पहुंचे देखा तो सुमित्रा फांसी पर लटकी हुई थी। परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर कर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। परिजनों के अनुसार वह काफी दिनों से बीमार चल रही थी। जिसकी वजह से यह कदम उठाया होगा।