फिरोजाबाद। बरसात का मौसम नजदीक आते ही कई मोहल्लों के लोगों पर चिंता की लकीरें दिखने लगी है। इसी को लेकर वार्ड नंबर 62 सांती रोड स्थित गली नंबर दो के वाशिंदे जलभराव की समस्या को देखते परेशान दिखने लगे है। सोमवार को नगरायुक्त को ज्ञापन सौंप समस्या हल कराने की मांग की गई। वार्ड 62 सांती रोड के पास गली नंबर दो के वाशिंदे नगर निगम पहुंचे। जहां नगरायुक्त विजय कुमार और महापौर नूतन राठौर को ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि सांती रोड के पास गली नंबर दो में जलभराव, कीचड़ के कारण क्षेत्रीय लोगों का बरसात के मौसम में निकलना दुश्वार हो जाता है। जिसकी शिकायत को लेकर वार्ड के पार्षद के पास कई बार गए है। लेकिन कई बार अवगत कराने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। कोई सुनवाई नहीं की गई। ज्ञापन में कहा कि जब तक गली का निर्माण न होने की दशा में मिट्टी डलवा दी जाएं। जिससे लोगों को रास्ते में निकलने में जलभराव का सामना न करना पड़े। जल्द ही गली का निर्माण कराने की मांग की। मांग करने वालों में अजीत सिंह, मु. अजहर, मो. हबीब, अनवर, रिजवान, एजाद, शकील अहमद आदि शामिल रहे।