Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए ग्राम प्रधानों को दिलाई गई शपथ

चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए ग्राम प्रधानों को दिलाई गई शपथ

लखीमपुर। पड़रिया तुला बिजुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में आज शपथ ग्रहण समारोह में आनलाइन मीटिंग के तहत पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई कोविड-19 की गाइडलाइन को देखते हुए एसओ भीरा व बिजुआ चौकी की पुलिस ने क्षेत्र में भ्रमण किया और कई शपथग्रहण स्थलों व पंचायत भवन पर पहुंचकर जायजा लिया और प्रधानों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार का जुलूस व नारेबाजी ना करें और ना ही अपने समर्थकों की भीड़ भाड़ के साथ शपथ लें कोविड 19 के सभी नियमों का पालन करें। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। वहीं शपथग्रहण का में कई ग्राम पंचायतों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए नियम पर तहत अपने पंच पूरे ना कर पाने पर उन्हें शपथ ग्रहण से विरक्त रखा गया। नौसर के प्रधान शिवकुमार ने बताया कि हमको 15 पंचों की जरूरत थी और फिर सात पंच ही हमारे बन पाए थे इसलिए अब शासन द्वारा बाद में शपथ दिलाई जाएगी। यही बात पहाड़ापुर ग्रामपंचायत के प्रधान ने बताई समारोह में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य सभी मौजूद रहे तथा पंचायत सेक्रेटरी व पंचायत मित्र ने कार्यों के दिशा निर्देश देकर मीटिंग सम्पन्न कराई। इस संदर्भ में बीडीओ ने वार्ता में बताया कि पूरे आंकड़े व सूची शाम तक उपलब्ध हो पाएगी जिसके बाद डिटेल में कुछ बता पाएंगे।