Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान वैश्विक महामारी में आंदोलन का विरोध कर वैक्सीन का उठाएं लाभ-अनिकेत जैन

किसान वैश्विक महामारी में आंदोलन का विरोध कर वैक्सीन का उठाएं लाभ-अनिकेत जैन

फिरोजाबाद। किसान आंदोलन रूपी राष्ट्रविरोधियों द्वारा बुधवार को काला दिवस देशभर में मनाने का आव्हान किया है। महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच एव महामंत्री भारतीय जैन मंच अनिकेत जैन ने कहा कि जिसका हम सबको डटकर विरोध करना है। क्योंकि इस समय पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना का सामना कर रहा है। काफी हद तक कोरोना के आंकड़ों में कमी भी आने लगी है। जो कि राष्ट्रविरोधियों को रास नही आ रह । उन्होंने कहा कि इनके साथ कांग्रेस, आरजेडी, टीएमसी, सपा, आप समेत 12 अन्य राजनीतिक दलों ने सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थ को देश की जनता व अन्नदाता किसानों की जान की परवाह न करते हुए इनका समर्थन भी कर दिया है। यही सभी नेता कोरोना वैक्सीन के नाम पर आप सभी के बीच में भृम फैला रहे थे और खुद वैक्सीन के डोज लेकर बैठे हैं। ये किसान आंदोलन राकेश टिकेट के नेतृत्व में चल रहा है। वह स्वयं करोड़ो की सम्पत्ति के मालिक हैं। भगवान न करे उनको कुछ हो जाये या कोरोना नामक महामारी से वह ग्रसित हो जाएं, वह तो स्वयं के लिए अच्छे से अच्छा ईलाज करा सकते हैं पर क्या इनके आंदोलन में उनके साथ आये अगर कोई अनहोनी हो जाये तो वह गरीब किसान व उसके परिवार की जिम्मेदारी कौन लेगा। उन्होंने अन्नदाताओ से हाथ जोड़कर अपील की है कि इन जैसे दलालों के बहकावे में न आएं इस समय हमारी पहली प्राथमिकता अपने परिवार व अपने देश को इस महामारी से बचाव करना है इसलिए ऐसे आंदोलनों का विरोध करें। कोरोना में रामबाण साबित हो रही वैक्सीन अवश्य लें।