सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को 25 प्रतिशत अतिरिक्त वेतन देने की मांग
टूंडला। कोविड हॉस्पिटल में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को 25 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि देने के शासनादेश को लेकर मंगलवार को टूंडला के सीएचसी पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में विरोध प्रदर्शन करते हुए शासनादेश की प्रति जलाई गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विरोध जताते हुए संगठन के जिला मंत्री सुनील कुमार पंवार ने कहा कि सरकार ने कोविड हॉस्पिटल में काम करने वाले सभी डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ समेत अन्य कर्मचारियों को वेतन से अलग 25 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि देने के लिए शासनादेश जारी किया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में एक दिवसीय सांकेतिक काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन और शासनादेश की प्रतियां जलाई गई हैं। उन्होंने मांग की कि अस्पतालों में कहीं भी काम करने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों को इसका लाभ दिया जाए। स्वास्थ्य कर्मी कहीं न कहीं संक्रमण के बीच में ही कार्य कर रहा है। विरोध प्रदर्शन में डॉक्टर पूनम कौशिक, चंद्रकांत गौतम, हरिओम शर्मा, विपिन चैधरी, एलडी शर्मा, महाराज सिंह, सुमित, अमित यादव, राजेन्द्र आदि उपस्थित रहे।