Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मोदी सरकार की 7वीं सालगिरह पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी भाजपा

मोदी सरकार की 7वीं सालगिरह पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी भाजपा

कानपुर। 30 मई को केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर भाजपा खून की कमी से लोगों को राहत देने के लिए जहाँ शहरी क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण एवं स्वच्छता अभियान,थर्मल स्कैनिंग, मुफ्त राशन वितरण, इम्युनिटी किट का वितरण करेगी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कानपुर महानगर के प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने कानपुर दक्षिण की वर्चुअल वेबीनार के माध्यम से जिला पदाधिकारियों, मण्ड़ल प्रभारियों/अध्यक्षों, मोर्चों के जिलाध्यक्षों एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। जिला प्रभारी श्री पाठक ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा करोना काल की दूसरे लहर में जिस तरह से इस महामारी ने तांडव मचाया है और कई लोगों के परिवारों पर भारी विपत्ति आई है। इससे निपटने के लिए प्रदेश नेतृत्व एवं योगी सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। इसके कारण अच्छे नतीजे आने प्रारंभ हो गए हैं। जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कानपुर दक्षिण के सभी गाँवों में सेवा कार्य के रूप में 30 मई को अधिकतर गांवों तक पहुंचने के लक्ष्य का निश्चय किया गया है। रक्तदान शिविर में मोर्चा के अध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा रक्तदान किया जाएगा ।कोविड के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इसके लिए अलग जगह की व्यवस्था की जा रही है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा डॉक्टर की व्यवस्था की जाएंगी। ताकि जरूरतमंद कोविड.19 बीमार लोगों को इसका लाभ दिया जा सके । इस करोना काल खंड में भारतीय जनता पार्टी के कई मंत्री कई विधायक कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता करोना के कारण अपने प्राण निछावर कर चुके हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी का मुख्य उद्देश जनता की सेवा ही है। मोदी और योगी सरकार इसके लिए तत्पर है। भाजपा कानपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल के नेतृत्व में 28 व 29 मई को शहरी क्षेत्र में युवा मोर्चा, महिला, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक सहित अन्य सभी मोर्चों की सहभागिता से रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।30 मई को ग्रामीण क्षेत्र में सरसौल ब्लॉक के सभी गाँवो में कार्यकर्ताओं के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाकर गाँवों को सैनिटाइज किया जाएगा। ग्रामीणों की थर्मल स्कैनर से जांच की जाएगी और इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाओं एवं राशन का मुफ्त वितरण किया जाएगा। ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए गाँवो में टीकाकरण कैम्प लगाकर सभी ग्रामीणों को वैक्सीन भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल ने व संचालन महामंत्री शिवराम सिंह ने किया। प्रमुख रूप से शिव बोधन मिश्रा, मोहित पाण्डेय,अरविन्द वर्मा, जिलामंत्री भाजपा दक्षिण संजय कटियार,वंदना गुप्ता, मनीष त्रिपाठी,अमित मिश्रा,अन्वेश शुक्ला, रीता शास्त्री आदि मौजूद रहे।