Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस

स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस

लखीमपुर खीरी। शासन के आदेशों के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया/ईशा नगर में एन0 टी0सी0पी0 कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व तंबाकू निषेध दिवस आज 31 मई 2021 दिन सोमबार को मनाया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया।ईसानगर के अधीक्षक डॉ0 बी0के0 स्नेही ने समस्त कर्मचारियों और मरीजों को शपथ दिलाई की कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में आज के बाद तम्बाकू और तंबाकू से बने उत्पादों जैसे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, पान ओर छैनी आदि का सेवन नहीं करेंगे। और अपने अपने गांव में जनमानस को इनको प्रयोग करने से रोकेंगे और उनको जागरूक भी करेंगे ।इस दौरान डॉ0 स्नेही ने कहा कि महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश की ओर से सभी सरकारी महकमों को निर्देशित किया गया है कि और कहा गया है कि वह तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ लें। साथ ही सभी को बताया गया कि सरकारी कार्यालयों में कोई भी व्यक्ति तंबाकू और उसके उत्पादों का सेवन नहीं करेगा। कोई भी कर्मचारी व्यक्ति इसका सेवन करते पाया जाता है। तो उस पर 200 का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही विधिक कार्यवाही भी की जाएगी ।इस विश्व तंबाकू निषेध दिवस वर्ष 2021 की थीम छोड़ने को लेकर है। इस बार तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताना और इसका सेवन करने से खुद को रोक ना ही प्राथमिकता है ।इसके कारण कोरोनावायरस की बीमारी कोविड 19 भी हो सकती है।डॉ0स्नेही ने बताया कि तंबाकू और तंबाकू के उत्पाद मानव शरीर के लिए बेहद घातक हैं। यह मानव शरीर में कई गंभीर बीमारियों को जन्म देते है ।तंबाकू के सेवन से फेफड़े खराब होते हैं। ट्यूबरक्लोसिस, क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पलमोनरी डिजीज आदमी को घेर लेती हैं। तंबाकू के सेवन से फेफड़े का कैंसर और मुंह का कैंसर भी होता है। भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान परिषद/आईसीएमआर के आंकडो के अनुसार भारत में सभी तरह के जितने भी कैंसर के मरीज हैं। उनमें से 30ः कैंसर की वजह सिर्फ तंबाकू और तंबाकू के उत्पाद हैं।इसलिए सभी को इनके प्रयोग से बचना चाहिए । इसके कारण कोरोना के चांस ज्यादा बढ़ जाते है।