कानपुर। प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए जहां कोविड अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ा रही है। वही ऑक्सीजन प्लांट लगा रही है। इसी श्रंखला में सरकार प्रदेश के राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय के कर्मचारियों की सहायता से बस्तियों,स्कूलए कॉलेजएथाना,पार्क आदि में छोटे.छोटे कैंप लगाकर लोगों को आयुर्वेदिक औषधि किट का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। जिसमें फार्मेसिस्ट तथा अन्य स्टाफ के द्वारा लोगों के सर्दी, जुखाम,बुखार तथा अन्य लक्षणों के बारे में जानकारी प्राप्त करके, उन्हें निशुल्क औषधि वितरित की जा रही है। इसी योजना के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय पशुपति नगर शाखा द्वारा योगेश बाजपेई वरिष्ठ फार्मेसिस्ट ने कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 140 व्यक्तियों को उनके लक्षण रोग के अनुसार औषधियों की किट वितरित की गई इस किट में आयुष क्वाथ चूर्ण, अगस्त्याहरितकी रसायन, अणु तेल,आयुष 64 के साथ अन्य औषधियों का वितरण किया गया। योगेश बाजपेई ने बताया कि यह कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता तैयार करती है। साथ ही संक्रमित व्यक्ति को भी उत्तम लाभ प्रदान करती है। इन औषधियों का शरीर पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। यह शरीर की इम्युनिटी को भी बढ़ाती है। योगेश बाजपेई ने बताया प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश को कोरोना मुक्त करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें एलोपैथी,होम्योपैथी के साथ.साथ आयुर्वेदिक औषधियों का भी बहुत बड़ा योगदान है। प्राचीन समय से आयुर्वेदिक औषधियों में बड़े.बड़े रोगों के उपचार में सफलता प्राप्त की है। इस कार्यक्रम का संचालन निदेशक एस एन सिंह तथा क्षेत्रीय अधिकारी बृजेश सिंह कटियार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। आगे भी यह वितरण कार्यक्रम कानपुर के अलग.अलग क्षेत्रों में सुचारू रूप से किया जाएगा ।इस मौके पर प्रमुख रूप से समाजसेवी गणेश शुक्ला,शिशिर अवस्थी,विपिन सिंह,अरुण शर्मा तथा चिकित्सालय से प्रेम शंकर, उधर चरण,वीर सिंह तथा वीरेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।