Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़ी बस में पीछे से घुसा ट्रक, एक की मौत चार घायल

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़ी बस में पीछे से घुसा ट्रक, एक की मौत चार घायल

फिरोजाबाद।  नसीरपुर क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा हो गया। पानीपत से दरभंगा जा रही स्लीपर बस का टायर पंक्चर होने पर बस सड़क किनारे खड़ी हुई थी। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का है। मंगलवार सुबह पानीपत से दरभंगा जा रही स्लीपर बस का टायर पंक्चर हो गया। चालक बस का टायर बदल रहा था तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। हादसे में सड़क पर खड़ा एक युवक चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीखपुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। इंस्पेक्टर नसीरपुर ने बताया कि बस का टायर पंक्चर होने पर चालक उसे बदल रहा था। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि नरेश पुत्र मझियान निवासी दरभंगा, बिहार की मौके पर ही मौत हुई है। वहीं गोविंद पुत्र बदन सिंह निवासी सुल्तानपुर श्रीचंद, रितिक रोशन पुत्र उमाशंकर निवासी गाजीपुर बिहार ओर एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी|एक्सप्रेस वे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। इससे पहले भी कई बार हादसों में लोगों की जान जा चुकी हैं। एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि तेज रफ्तार के चलते एक्सप्रेस वे पर हादसे होते हैं। साइड किनारे खड़े वाहन जब तक दिखते हैं, पीछे आ रहा चालक अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं कर पाता और हादसे हो जाते हैं।