Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया रोड जाम,ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव,कई वाहन तोड़े

पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया रोड जाम,ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव,कई वाहन तोड़े

फिरोजाबाद। मंगलवार को पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करते हुए पुलिस और लोगों के वाहन तोड़ दिए। पत्थर लगने से चैकी इंचार्ज और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
थाना नारखी क्षेत्र के गांव पिपरौली में पानी की टंकी लगी हुई है। उसी टंकी से पहाड़पुर गांव में पानी की आपूर्ति की जाती है। तीन दिन पहले असामाजिक तत्वों ने पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया था। उसके बाद से गांव में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। पानी को परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस पर पथराव करते हुए दौड़ा दिया। उनकी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। करीब एक घंटे तक ग्रामीण पथराव करते रहे। पत्थरबाजी में पत्थर लगने से चैकी इंचार्ज नगला बीच आशीष कुमार समेत दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। मौके पर एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायन, एसडीएम टूंडला डॉ. बुशरा बानो समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए पानी की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हो सका। बाद में अधिकारियों ने पाइप लाइन को ठीक कराते हुए पानी की समस्या का समाधान कराया। एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायन का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जाम लगाया था। पुलिस जाम खुलवाने गई तभी कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। कुछ पुलिसकर्मी के चोट आई है तो कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।