Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना द्वारा दिया जायेगा 35000 रुपये

दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना द्वारा दिया जायेगा 35000 रुपये

कानपुर नगर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अखिलेश बाजपेयी ने समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। आवेदन पत्र साइबर कैफे, निजी इण्टरनेट केन्द्र लोकवाणी के माध्यम से स्थापित जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से किया जा सकेगा। उन्होने बताया है कि इस योजनान्तर्गत दिव्यांग दम्पत्ति को विवाह करने पर पुरूष के दिव्यांग होने पर प्रोत्साहन पुरस्कार रूपये 15000 एवं महिला के दिव्यांग होने पर रूपये 20000 तथा यदि दम्पत्ति (पति-पत्नी) दिव्यांग है तो रूपये 35000 पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाता हैं। इच्छुक/पात्रता रखने वाले दिव्यांगजन जिनका विवाह दिनांक 01.04.2020 के बाद हुआ है आनलाइन आवेदन भरते समय आवेदक दम्पत्ति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटोग्राफ, आयु प्रमाण पत्र जिसमें जन्म तिथि का अंकन हो सक्षम स्तर से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता आदि अभिलेख पूर्ण कर http://divyangjan.upsdc.gov.in/ पर आनलाइन आवेदन कर हार्डकापी मय संलग्नों सहित कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी पुराना मीटिंग हाल निकट कोषागार कानपुर नगर में जमा करा दें ताकि नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की जा सके, किसी भी असुविधा हेतु कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना हेतु दिव्यांगजन http://divyangjan.upsdc.gov.in की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते है।