Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टीकाकरण के लिए सीएससी पर निःशुल्क पंजीकरण की सूचना करायें समय से उपलब्धःडीएम

टीकाकरण के लिए सीएससी पर निःशुल्क पंजीकरण की सूचना करायें समय से उपलब्धःडीएम

कानपुर देहात। मण्डलायुक्त के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को अवगत कराया कि कोविड .19 टीकाकरण के लिए पंजीकरण में जन.सामान्य की कठिनाईयों के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा एक बड़ी पहल करते हुए विशेषकर ग्रामीण नागरिकों को सीएसी के माध्यम से निःशुल्क पंजीकरण की सुविधा की व्यवस्था की गयी है। इस सम्बन्ध में आयुक्त महोदय द्वारा जनपद में सीएससी के माध्यम से अब तक प्रदान की गयी पंजीकरण की सुविधा के सम्बन्ध सूचना मांगी गयी है तथा इस सम्बन्ध में 7 जून 2021 को अपरान्ह 12 बजे तक उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है,? साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि दिनांक 7 जून 2021 को सायं 5 बजे जूम एप के माध्यम से प्रगति के सम्बन्ध में वर्चुअली संवाद भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है| कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्राें के नागरिकों का सीएससी के माध्यम से निःशुल्क पंजीकरण कराते हुए उक्त वांछित सूचना निर्धारित प्रारूप पर आयुक्त महोदय को समय से भेजना सुनिश्चित करे।