Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रक्तदान के साथ पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

रक्तदान के साथ पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

फिरोजाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अलग अलग स्थानों पर रक्तदान, पौधारोपण आदि कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया है। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा पर्यावरण दिवस के मौके पर एक रक्तदान शिविर  का आयोजन किया गया। जिसमें एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लेकर रक्तदान किया। इस मौके पर पूर्व विभाग संयोजक लोकेष गुप्ता ने 25वी वार रक्तदान किया है। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस के विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र भारत, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधाकर शर्मा मौजूद रहे। इस मौके पर प्रांत छात्रा प्रमुख अवनी यादव, विभाग संघठन मंत्री दिव्य भारद्वाज, आदि दिवाकर, नेहा सिंह, पूजा, सोनू गुप्ता आदि मौजूद रहे। वही इण्ड़िय रोटी बैंक के तत्वाधान में पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय विवेकानंद चौक पर सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल नवरंग की अध्यक्षता में पौधारोपण किया गया। जिसमें संस्था के सदस्यों ने 121 तुलसी व 5 अशोक के पेड़ लगाये गये। संस्था के प्रांजल सिंघल ने नगर की जनता से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की है। इस मौके पर गुरूप्रीत सिंह, सौम्य पालीवाल, नमन जैन, विकास सिंह आदि मौजूद रहे।