Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हेलेट में स्टाफ द्वारा रोगी के कान के टॉप चोरी, सुने ऑडियो

हेलेट में स्टाफ द्वारा रोगी के कान के टॉप चोरी, सुने ऑडियो

कानपुर। अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने हेलेट अस्पताल में हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा रोगी के कान के टॉप चोरी करने में कोई कार्यवाही नहीं होने शिकायत की है। पुलिस कमिश्नर कानपुर को भेजे अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि रतनपुर कॉलोनी, पनकी, कानपुर निवासी अजय विश्वकर्मा की माँ कमलावती हेलेट अस्पताल के एचडीयू वार्ड में कोविड पेशेंट के रूप में एडमिट हुईंण् उनकी माँ ने 23 मई 2021 को दोपहर 14.00 बजे उन्हें फोन से बताया कि उनके कान का 01 टॉप एक हॉस्पिटल स्टाफ महिला द्वारा निकाल लिया गया है। उसी दिन समय 15.00 बजे एक हॉस्पिटल स्टाफ से इसे तस्दीक किया। अगले दिन उनकी माँ की 10.00 बजे मृत्यु हो गयी। जब शव मिला तो 01 टॉप गायब था। उन्होंने इस संबंध में 27 मई को प्रार्थनापत्र दिया किन्तु अब तक इस संबंध में एफआईआर दर्ज नहीं है।अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि यह अत्यंत ही शर्मनाक एवं गंभीर घटना है कि एक अस्पताल में हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा एक कोविड की मरीज का सोने का टॉप चोरी कर लिया। उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाते हुए यथोचित कार्यवाही करवाए जाने का अनुरोध किया है।